Blog

  • Home
WhatsApp Image 2024-03-20 at 2.52.41 PM

यूट्यूब अब ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो मनोरंजन के साथ ही एजुकेशन, नॉलेज भी देता है. इस प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी शख्सियतें मौजूद हैं, जिनके पास आपके सवालों के जवाब भी हैं और मुश्किलों का हल भी. कैप्टन ओम प्रकाश ने भी कुछ समय पहले ही अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की और अपनी फिलॉस्फी, पॉजीटिव शब्दों से अपने सब्सक्राइबर्स को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. एक छोटे जिले से आए कैप्टन ओम ने अपने जीवन मे काफी मुश्किलों का सामना कर तथा उन पर विजय हासिल कर, अपने लिए एक मुकाम हासिल किया है. “टुवर्ड्स बैटर लाइफ, टुवर्ड्स बैटर वर्ल्ड” के नाम से इनका यूट्यूब चैनल भी तरक्की कर रहा है.

अपने नॉलेज और जीवन को सरल बना देने वाली तकनीक को यूट्यूब और यूट्यूब शॉर्ट के माध्यम से आज की नई पीढ़ी को समर्पित करना चाहते है. सॉफ्ट स्किल्स जैसी की समस्या का समाधान, उचित तरीके से टाइम मैनेजमेंट करना, लोगो से बातचीत करने की कला, खुद पर पूरा विश्वास होने की स्किल्स आधी पर अपना कॉन्टेंट लोगो से सांझा कर रहे हैं.

आज की पीढ़ी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अपनी क्षमताओं का पता होना, जागरूक होना और उन पर अधिक से अधिक मेहनत कर खुद के लिए एक कामयाब जीवन का निर्माण करना. कैप्टन ओम प्रकाश जी भी आज के युवा को सफलता की राह पर ले कर जाना चाहते है. इसीलिए वह पर्सनल डेवलपमेंट फॉर पॉजिटिव माइंडसेट पर ज्यादा ध्यान देते है.

कैप्टन ओम प्रकाश के जीवन का उद्देश्य “एक बेहतर जीवन की तरफ, एक बेहतर संसार की तरफ” लोगो को, और आज के युवा को अपने साथ ले कर चलना हैं. अपने यूट्यूब चैनल के जरिए से लोगो की सहायता करना चाहते हैं. यूट्यब पर इन्हें देखने वाले अपने सब्सक्राइबर को ये सरल पर प्रभावकारी समाधान देते है.

कैप्टन ओम प्रकाश एक कामयाब शख्स होने के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ स्टाइल ट्रेनर, पर्सनल कोच, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट कोच की भूमिका भी खुब निभाते हैं. युवा के मन को एक उचित और सक्षम राह की ओर मार्गदर्शन करना, साथ ही साथ लोगो को समझना कि निजी रिश्तों का प्रभाव मानसिक और शारीरिक सेहत पर असर डालता है इसीलिए लोगो को अपने रिश्तों को संभालने के लिए शिक्षित करना भी इनका लक्ष्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *